Covid 19 से संक्रमित UK के PM Boris Johnson ICU से बाहर, Donald trump ने जताई खुशी | वनइंडिया हिंदी

2020-04-10 420

The condition of British Prime Minister Boris Johnson infected with the Corona virus is now improving. They have now come out of Intensive Care Unit (ICU). Downing Street issued a statement on Thursday evening and informed about this. US President Donald Trump has expressed happiness over PM Boris Johnson coming out of the ICU.

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में अब सुधार है. वो अब इंटेंसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू से बाहर आ गए हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने गुरुवार शाम को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. पीएम बोरिस जॉनसन के आईसीयू से बाहर आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है.

#UKPM #BorisJohnson #Covid19